अब 40 मिनट में पूरा होगा 10 घंटे का सफर, कल से शुरू होगी गौचर व चिन्यालीसौड़ के लिए हवाई सेवा

 




देहरादून/उत्तराखंड में पहली बार शुरू हो रहे नियमित हेली सेवा से देहरादून से गौचर तक मात्र 40 मिनट में पहुंच सकेंगे। सड़क मार्ग से आमतौर पर गौचर तक पहुंचने में लगभग 10 घंटे लग जाते हैं। सस्ती हेली सेवा उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से किराये में सब्सिडी दी जाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार आठ फरवरी को सहस्त्रधारा से गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए हेली सेवा का शुभारंभ करेंगे। सहस्त्रधारा हेलीपैड से गौचर 40 मिनट में और चिन्यालीसौड़ 30 मिनट में पहुंच सकेंगे।दोनों स्थानों के लिए हैरिटेज एविएशन कंपनी डबल इंजन के छह सीटर हेलीकाप्टर से सेवा शुरू करेगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सहस्त्रधारा से गौचर के लिए प्रति यात्री 4120 रुपये और सहस्त्रधारा से चिन्यालीसौड़ के लिए प्रति यात्री 3350 रुपये(एक तरफ) किराया तय किया है। यह किराया केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी के बाद है। सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने बताया कि यात्रियों की संख्या बढ़ने पर ज्यादा सीटर वाले हेलीकाप्टर को चलाने का प्रयास किया जाएगा। 


टिप्पणियाँ