अग्निशमन उपकरण न लगाने पर देहरादून के 500 प्राइवेट स्कूलों को नोटिस जारी करेगी पुलिस

 




देहरादून/स्कूलों में अग्नि से बचाव के समुचित प्रबंध कराने के लिए पुलिस राजधानी के 500 प्राइवेट स्कूलों को नोटिस देगी। थाना स्तर पर तैयारी हुई सूची को बुधवार को अंतिम रूप दिया गया। वैसे तो शहर की गली-मोहल्लों में खुले स्कूलों की संख्या दो हजार के करीब है। इनमें काफी स्कूल ऐसे हैं, जिनमें बच्चों की संख्या काफी कम है। देर रात तक इन स्कूलों के नाम के नोटिस बनाने की प्रक्रिया चल रही थी। पुलिस स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर फायर नियमों के अनुरूप अग्नि शमन उपकरणों का इंतजाम कराने की कवायद में जुटी है। डीआईजी अरुण मोहन जोशी कई माह से स्कूलों में आग से बचाव के इंतजाम कराने की कवायद में जुटे हैं। स्कूल संचालकों पर कानूनी तौर पर शिकंजा कसने के लिए उत्तराखंड बिल्डिंग बायलॉज की मदद ली गई है। एसपी सिटी श्वेता चैबे ने बायलॉज के हिसाब से अपनी रिपोर्ट दी थी। इसी कड़ी में शहर के थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में खुले स्कूलों की सूची मांगी गई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शहर की गली-गली में खुले स्कूलों की संख्या दो हजार के करीब है,लेकिन काफी स्कूल ऐसे हैं,जहां पर सिर्फ 50 से डेढ़ सौ तक बच्चे हैं। एक हजार से लेकर ढाई हजार की संख्या वाले प्राइवेट स्कूलों की संख्या 500 के करीब है। पुलिस बृहस्पतिवार से इन स्कूलों को नोटिस जारी करने की तैयारी में है। नोटिस में फायर के नियमों का उल्लेख करने के साथ कार्रवाई के प्रावधान भी उल्लेख किया गया है। डीआईजी जोशी का कहना है कि प्राईवेट स्कूलों को नोटिस जारी करने के साथ सरकारी स्कूलों में भी यह व्यवस्था लागू कराई जाएगी। शिक्षा विभाग को इस बारे में अलग से एडवाइजरी भेजी जा रही है, ताकि हादसा होने की स्थिति में स्कूलों में बच्चों को सुरक्षित निकाला जा सके। 


टिप्पणियाँ