अनियंत्रित होकर नहर में पलटी कार,एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत पांच की मौत
कन्नौज/ उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बुधवार को एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में एक ही परिवार की दो महिलाओं व तीन बच्चों की मौत हो गई। कन्नौज के उमर्दा क्षेत्र के चटोरापुर गांव के सामने एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर निचली गंगा नहर में पलट गई। जिससे कार में सवार सभी लोग डूब गए।हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नहर से शव निकाले। अन्य शवों की तलाश अभी जारी है घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कार में कुल नौ लोगों के सवार होने की जानकारी सामने आई है। दो लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है अन्य की तलाश हो रही है।कार सवार सभी लोग गोदभराई की रस्म में ठठिया से छिबरामऊ जा रहे थे। तभी कन्नौज स्थित इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के चटराआपुर गांव के पास कार गंग नहर में जा गिरी।
टिप्पणियाँ