छात्रवृत्ति घोटाला- दो और रिटायर्ड अफसरों कसा शिकंजा,होगा मुकदमा दर्ज
देहरादून/करोड़ों रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले की एसआईटी जांच के लपेटे में समाज कल्याण विभाग के रिटायर अफसर भी आ रहे हैं। एसआईटी ने शासन से दो और रिटायर्ड अफसरों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है।इनमें एक तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी और दूसरा सहायक समाज कल्याण अधिकारी है। शासन पहले ही विभाग के छह अधिकारियों के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दे चुकी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, एसआईटी ने छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में जिला समाज कल्याण अधिकारी व सहायक समाज कल्याण अधिकारी के पदों से रिटायर्ड दो लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति के लिए सचिव समाज कल्याण को पत्र लिखा था।
टिप्पणियाँ