छह महीने के लिए टले सभी कैंट बोर्डों के चुनाव, रक्षा मंत्रालय ने जारी किए आदेश

 


 




देहरादून/उत्तराखंड में कैंट बोर्डों के चुनाव अब छह महीने बाद होंगे। बुधवार को रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसकी वजह छावनी अधिनियम-2006 में संशोधन माना जा रहा है। मौजूदा कैंट बोर्ड के निर्वाचित सदस्यों का पांच साल का कार्यकाल दस फरवरी को समाप्त हो रहा है। बोर्डों की ओर से पूर्व में मिले निर्देशों के अनुरूप वार्ड आरक्षण सहित वोटर लिस्ट आदि का कार्य पूरा कर लिया था।ऐसे में एक माह पहले चुनाव की अधिसूचना जारी हो जानी चाहिए थी, लेकिन चुनाव अधिसूचना जारी नहीं हुई। बुधवार को रक्षा मंत्रालय ने छह माह के लिए चुनाव टालने के आदेश जारी किए।


टिप्पणियाँ