चुनावी रैली में प्रधानमंत्री ने कहा,शाहीन बाग एक संयोग नहीं बल्कि प्रयोग है

 


 



नई दिल्ली/सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के चुनावी समर में उतरे उन्होंने कड़कड़डूमा के सीबीडी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में मोदी सीएए का विरोध करने वालों पर जमकर बरसे। उनहोंने कहा कि सीएए के खिलाफ प्रदर्शन संयोग नहीं प्रयोग है। यह देश को तोड़ने की सोच है। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस राजनीति का खेल.खेल रहे हैं, ये लोग संविधान और तिरंगे के पीछे छिपकर असली साजिश से ध्यान हटा रहे हैं। केजरीवाल पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि अच्छी राजनीति के सपने का नकाब उतर गया है इन लोगों का असली चेहरा सामने आ चुका है। इन्हीं लोगों ने सर्जिकल स्ट्राइक के समय सेना पर सवाल खड़े किए थे।मोदी ने कहा कि दिल्ली वालों को ऐसी सरकार नहीं चाहिए। पहले आए दिन बम धमाके होते थे जान जाती थी  लेकिन जब आतंकी को पुलिस ने मारा तो उसे फर्जी मुठभेड़ बताया गया।  ये लोग टुकड़े टुकड़े गैंग को आज तक बचा रहे हैं। उन्होंने कहा हाथ में झंडा लेकर देश को बांटा जा रहा है। इस मानसिकता को यहीं रोकना जरूरी है। 


टिप्पणियाँ