चुनावी साल बिहार में चुनावी दस्तक, आर.जे.डी और जे.डी.यू के बीच पोस्टर वार

 



 पटना/ एक तरफ मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने नीतीश कुमार की फोटो वाली पोस्टर लगाकर लिखा है- लहू लुहान हुआ बिहार, शिकारी है सरकार। आरजेडी ने इस पोस्टर में भ्रष्टाचार, घोटाला, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, विकास और शिक्षा को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। इस चुनाव में सत्ताधारी अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से शानदार वापसी करते हुए 62 सीटें जीतकर तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। लेकिन इस चुनाव का सबसे बड़ा असर आने वाले दिनों में बिहार में दिखेगा क्योंकि इसी साल नवंबर में बिहार में विधानसभा के भी चुनाव होने हैं। इस बीच बिहार में सत्ताधारी जदयू और विपक्ष आरजेडी के बीच एक बार फिर से पटना के चैराहों पर पोस्टर वार दिखा है।


 


टिप्पणियाँ

Popular Post