देहरादून में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो दलाल हुए गिरफ्तार 

 




देहरादून/आनलाइन रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने कमला पैलेस तिराहे के पास से दो दलालों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से दो युवतियों को मुक्त कराया गया है। दोनों गैर प्रांतों की रहने वाली हैं। पूछताछ में पता चला कि गिरोह तीन माह से देहरादून में धंधा जमा रखा था। ग्राहकों तक पहुंचने के लिए वेबसाइट भी बना रखी, जिस पर सरगना बुकिंग लेकर ग्राहक के बताए स्थान पर युवतियों को पहुंचा देता था। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपित बुधवार को भी शहर में एक स्थान पर युवतियों को पहुंचाने जा रहे थे।सीओ सदर अनुज कुमार को एक मुखबिर ने सूचना दी कि शहर में रैकेट चलाने वाले गिरोह के दो सदस्य दो युवतियों को लेकर जीएमएस रोड की ओर जा रहे हैं। इस पर सीओ ने इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्य भूषण नेगी को साथ लेकर मंडी से कमला पैलेस तिराहा और जीएमएस रोड पर कांबिंग शुरू कर दी। शाम के वक्त तिराहे के पास एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी, जिसमें दो युवक और दो युवतियां बैठे हुए थे। दोनों को रुकने का इशारा किया तो चालक ने रफ्तार बढ़ाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे तिराहे के पास ही रोक लिया गया। कार में सवार युवकों की जामा तलाशी ली गई तो पांच फोन, दो पर्स, एक डिब्बे में आपत्तिजनक सामग्री और यौन उत्तेजक दवाएं बरामद हुईं। इस बारे में पूछताछ की गई तो दोनों युवकों ने बताया कि वह रैकेट चलाते हैं। दोनों युवतियों को एक होटल में छोड़ने के लिए ले जा रहे थे। सीओ ने बताया कि दोनों की पहचान मुतालिब व समून अहमद निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है। गिरोह का सरगना सचिन कुमार है, जो फरार है। तलाश के लिए टीम रवाना कर दी गई है।पूछताछ में पता चला कि गिरोह टर्नर रोड पर किराये पर मकान लेकर वहां से धंधा चला रहा था। यहीं पर बैठकर वेबसाइट पर आने वाली बुकिंग की पहले पड़ताल करते थे। सचिन जब ग्राहक के बारे में पूरी जांच-पड़ताल कर लेता और आश्वस्त हो जाता था कि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है, तब वह मुतालिब और समून के जरिये युवतियों को ग्राहक की बताई जगह पर भेज देता था।


टिप्पणियाँ