दिल्ली ने तीसरी बार अपने बेटे पर जताया भरोसा, आप सभी का शुक्रिया-अरविंद केजरीवाल
नयी दिल्ली/दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता, पार्टी नेता संजय नेता, राधव चड्ढा समेत कई नेता मौजूद रहे। केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्लीवासियों को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि आपने तीसरी बार अपने बेटे पर भरोसा जताया।केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने नई किस्म की राजनीति को जन्म दिया है। दिल्ली के लोगों ने कह दिया कि वोट उसी को जो घर-घर को पानी देगा, सड़क बनवाएगा, मोहल्ला क्लीनिक बनवाएगा। इसी के साथ केजरीवाल ने बजरंगबली का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज मंगलवार है और हनुमान जी का दिन है। हनुमान जी ने अपनी दिल्ली पर कृपा बरसाई है। मैं इसके लिए हनुमान जी को भी धन्यवाद देता हूं।
टिप्पणियाँ