दिल्ली विधानसभा चुनावः- मतदान केंद्र सुरक्षा बलों के हवाले, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर
दिल्ली/ विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। क्योंकि, राजधानी में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन चल रहेे हैं, इसकी वजह से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। शुक्रवार सुबह 10 बजे पुलिस सभी मतदान केंद्रों को अपने कब्जे में ले लेगी। मतदान केंद्रों की सुरक्षा और ईवीएम की आवाजाही के लिए अर्द्घसैनिक बल की 190 कंपनी के साथ 40 हजार दिल्ली पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जहां 19 हजार होमगार्ड भी पुलिसकर्मियों की मदद करेंगे।ईवीएम, महत्वपूर्ण बूथों और मतगणना केंद्रों की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त बल तैनात रहेंगे। 2689 मतदान केंद्र, 545 संवेदनशील, 21 मतगणना सेंटरों में मल्टी लेयर में सुरक्षा प्रदान की गई है।
संवेदनशील और गड़बड़ी की आशंका वाले क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा के बंदोबस्त। बूथों तक मतदाता के सुगम आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए सभी सावधानी बरती जाएगी। मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश को नाकाम करने के लिए फ्लाइंग स्कवॉड तैनात रहेगी।मतदान अधिकारियों के समन्वय से ईवीएम को ले जाने का ड्रिल किया जाएगा। गड़बड़ी की आशंका वाले इलाके में आतंक विरोधी कोण से सभी उपाय किए गए हैं।
यमुना नदी में बोट के जरिए पुलिसकर्मी गश्त करेंगे। सभी बॉर्डर पर सुरक्षा कड़े किए गए हैं। अन्य राज्यों की पुलिस से तालमेल कर शराब तस्करी व संदिग्धों पर निगरानी रखी जाएगी। वरिष्ठ अधिकारी जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण करेंगे। आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस 96,798 लीटर शराब और 774 किलोग्राम ड्रग बरामद कर चुकी है।विशेष अभियान के तहत 494 पिस्टल, 706 कारतूस बरामद, 7397 लाइसेंसी हथियार भी जमा किए गए। आदर्श आचार संहिता और चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नोडल आफिसर के फोन संख्या 8130099105 और साइबर सेलके एसीपी के फैक्स नंबर 011-28031130 पर शिकायत कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ