एक ही घर में 5 लोगों की लाश मिलने से दहला दिल्ली 

 


 



..
दिल्ली/दिल्ली के भजनपुरा की गली नंबर 11 में एक घर में 5 शवों को बरामद किया गया है। लाशों की शुरूआती जांच में पता चला हैं ये इन लोगों की मौत एक हफ्ते पहले ही हो चुकी थी।दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले इलाके भजनपुरा में एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आयी है। भजनपुरा की गली नंबर 11 में सुबह एक घर से लगातार भयानक बदबू आ रही थी। गली के लोग लगातार आ रही बदबू से काफी परेशान हो गये। यह बदबू किसी कूड़े या मल की नहीं बल्कि लाश के सड़ने की बदबू थी। ये पता लगने के बाद गली के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। दिल्ली पुलिस सुबह 11.30 बजे घटना स्थल पर पहुंची और घर का दरवाजा खोला, जिसके बाद सामने का मंजर काफी भयानक था। घर के अंदर 5 लाशे बिखरी पड़ी थी, जिनमें से तीन महिलाओं की थी और 2 पुरुषों की थी। पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली के भजनपुरा की गली नंबर 11 में एक घर में 5 शवों को बरामद किया गया है। लाशों की शुरूआती जांच में पता चला हैं ये इन लोगों की मौत एक हफ्ते पहले ही हो चुकी थी। इनकी लाशें घर के अंदर एक हफ्ते से पड़ी थी। लाशों के सड़ने के कारण उसकी बदबू घर के बाहर तक आने लगी। मौत की वजह के कारणों को पुलिस खोज रही हैं। शवों की पहचान शंभू, सुनीता और शिवम (17), सचिन (14) और कोमल (12) के रूप में हुई है। छ महीने पहले ही परिवार भजनपुरा में किराए के मकान में रहने आया था।


टिप्पणियाँ