एम.टी.एन.एल और बी.एस.एन.एल को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान, कभी बंद नहीं होंगी दोनों कंपनियां
नयी दिल्ली/सरकार ने गुरुवार को सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल को बदहाली के दौर से बाहर निकालने के लिये शुरु किये गये पुनरुद्धार कार्यक्रम के सफल होने का भरोसा जताते हुये कहा कि इन दोनों कंपनियों को जल्द परेशानी के दौर से बाहर निकाल लिया जाएगा।प्रसाद ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान बीएसएनएल और एमटीएनएल के बंद होने की आशंका से जुड़े एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि हमारी सरकार बीएसएनएल और एमटीएनएल को रणनीतिक संपदा मानती है। ये दोनों संस्थायें परेशानी में थीं। इनका हम पुनरुद्धार कर रहे हैं। भारत सरकार इनमें हजारों करोड़ रुपये लगा रही है। इनको हम ठीक करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी को भी इस दुविधा में रहने की जरूरत नहीं है कि बीएसएनएल और एमटीएनएल बंद होंगे। प्रसाद ने इन्हें सरकार के रणनीतिक उपक्रम बताते हुये कहा कि जब देश में बाढ़ आती है, भूकंप आता है या सेना को जरूरत होती है तो यही बीएसएनएल और एमटीएनएल मुसीबत के समय काम करते हैं। इसलिये इनकी परेशानियों को दूर करने के लिये सरकार तत्परता से काम कर रही है।
टिप्पणियाँ