हवलदार रमेश को अंतिम विदाई,लोगों ने नमआंखों से दी श्रद्धांजलि

 



टिहरी/चंबा के साबली गांव निवासी सैनिक रमेश बहुगुणा को लोगों ने नम आंखों से विदाई दी। उनका अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ ऋषिकेश स्थित पूर्णानंद घाट पर किया गया। विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों सहित जनप्रतिनिधियों ने उनकों श्रद्धांजलि दी। साबली गांव निवासी सैनिक हवलदार रमेश बहुगुणा, 38 पुत्र स्व0 टीकाराम बहुगुणा महार रेजीमेंट में तैनात थे। अगस्त 2019 को उनकी सियाचिन में तैनाती हुई थी। बीते 31 जनवरी को अचानक उनकी तबियत बिगड़ने पर एक फरवरी को उन्हें चंडीगढ़ सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया। तीन दिन अस्पताल में उपचार के बाद सोमवार रात को उनका निधन हो गया। जवान की मौत से उनके गांव तथा चंबा क्षेत्र में शोक की लहर है। तीन भाइयों में रमेश सबसे छोटे थे, वे अपने पीछे दो छोटे.छोटे बच्चे, पत्नी और मां को छोड़ गए। उनके बड़े भाई दिनेश बहुगुणा, महेश बहुगुणा, विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों जनप्रतिनिधियों और आमजन ने उन्हे श्रद्धांजलि दी।


टिप्पणियाँ