हेगड़े के महात्मा गांधी वाले बयान पर भाजपा सख्त, बिना शर्त माफी मांगने को कहा
नई दिल्ली/ पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े को महात्मा गांधी पर बयान देना भारी पड़ गया है। बीजेपी ने हेगड़े को बयान के लिए फटकार लगाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिना आलाकमान ने सांसद हेगड़े को फटकार लगाते हुए बिना शर्त माफी मांगने को कहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने की बात हमेशा करते नजर आते हैं इस देश को गांधी का देश बताते हैं। लेकिन बीते दिनों बीजेपी के पूर्व मंत्री और सांसद अनंत हेगड़े ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान दे दिया था। उन्होंने महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन को ड्रामा करार देते हुए कहा था कि कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि ऐसे लोगों को भारत में महात्मा क्यों कहा जाता। उन्होंने बेंगलुरु में एक जनसभा में ये बातें कहीं थी।
टिप्पणियाँ