जामिया गोलीकांड के बाद प्रदर्शनकारी छात्रों पर कार चढ़ाने की कोशिश,नशे में धुत चालक गिरफ्तार
नई दिल्ली/दिल्ली के जामिया विश्वविद्यालय के बाहर रविवार;दो फरवरी देर रात हुई फायरिंग के बाद गेट नंबर सात बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को एक कार ने कुचलने की कोशिश की। कार ने वहां मौजूद बैरिकेड तोड़ दिए। जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 11.30 बजे जामिया के बाहर गोली चली थी और फिर कार द्वारा छात्रों को कुचलने का प्रयास रात करीब 2.30 बजे किया गया।जानकारी के अनुसार बीते डेढ़ महीने से जामिया के छात्र विश्वविद्यालय के बाहर सीएए के खिलाफ और जामिया कैंपस के अंदर हुई पुलिस की बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका यह प्रदर्शन सोमवार तीन फरवरी को भी जारी है। इससे पहले रविवार रात जब छात्र प्रदर्शन कर रहे थे तब रात करीब 2.30 बजे कार में सवार दो युवक वहां आए और बैरिकेड तोड़कर प्रदर्शनकारी छात्रों पर कार चढ़ाने की कोशिश की। छात्रों का आरोप है कि ये दोनों नशे में धुत थे। छात्रों ने इन दोनों आरोपियों को पकड़कर इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है। छात्रों का आरोप है कि नशे में धुत दोनों आरोपियों ने प्रदर्शनकारी छात्रों को अपशब्द भी कहे और ये भी कहा कि देशविरोधी लोग हैं।
टिप्पणियाँ