जिस दिन मायावती ने शुरू किया बसपा का प्रचार उसी दिन पार्टी प्रत्याशी को भाया आप का साथ
दिल्ली/ विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार जोरों पर है। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए अपने दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आज राजधानी के पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया। मायावती ने तालकटोरा स्टेडियम में कहा कि हमारी पार्टी लगभग सभी दिल्ली विधानसभा क्षेत्रों में अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। हमने इस चुनाव में किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया है।मायावती ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से बीजेपी और कांग्रेस की मिलीभगत से सरकारी नौकरियों में दलितों और आदिवासियों के पदोन्नति में आरक्षण को काफी हद तक प्रभावहीन बना दिया गया है। इस बीच आज ही पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। बसपा के करावल नगर प्रत्याशी ने पार्टी का दामन छोड़ दिया और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है। करावल नगर से पार्टी ने नाथूराम कश्यप को टिकट दिया था।
टिप्पणियाँ