जो दिल्ली में हो सकता है,उसका विस्तार पूरे देश में हो सकता है-गोपाल राय
नयी दिल्ली/दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत का हवाला देते हुए पार्टी नेता गोपाल राय ने मंगलवार को अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो दिल्ली में हो सकता है, उसे पूरे देश में भी ले जाया जा सकता है और इसके लिए तैयार हो जाएं।अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे राय ने बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के नरेश गौड़ को हराकर चुनाव जीता है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ पूरा देश बदलाव चाहता है। मैं सभी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की अपील करता हूं। जो दिल्ली में हो सकता है, उसका विस्तार पूरे देश में किया जा सकता है।’’
टिप्पणियाँ