कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी का बेटा भाजपा में शामिल कहा,मोदी के कार्यों से हुआ प्रभावित
नयी दिल्ली/ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी के बेटे समीर द्विवेदी मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा के महासचिव अरूण सिंह की मौजूदगी में समीर द्विवेदी भगवा दल में शामिल हुए। समीर द्विवेदी के पिता जनार्दन द्विवेदी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और वह एक दशक तक पार्टी के महासचिव रहे।समीर द्विवेदी ने कहा, मैं पहली बार किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल हुआ हूं मैने भाजपा को इसलिए चुना क्योंकि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों से बेहद प्रेरित था। कुछ समय पहले जनार्दन द्विवेदी एक धार्मिक कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच साझा कर चुके हैं।
टिप्पणियाँ