कौन है एक साल का नन्हा केजरीवाल ? जिसकी ‘आप’ने शेयर की तस्वीर
नयी दिल्ली/दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिली है। इस जीत से पहले ही आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नन्हें केजरीवाल की तस्वीर शेयर की है और उसके कैप्शन में ‘मफलरमैन’ लिखा। पार्टी द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर में जो नन्हा बच्चा है वो हूबहू अरविंद केजरीवाल की तरह दिखाई दे रहा है और आम आदमी पार्टी की टोपी भी पहने हुए है। आप द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर काफी लोगों को पसंद आ रही है।दिल्ली के मयूर विहार में रहने वाले इस नन्हे केजरीवाल का नाम अव्यान तोमर है और उनकी उम्र महज एक साल है। अव्यान के पिता का नाम राहुल है तो माता का नाम मीनाक्षी तोमर बताया जा रहा है। साल 2011 में हुए अन्ना आंदोलन के समय से ही राहुल तोमर अरविंद केजरीवाल के फैन बने थे। पेशे से राहुल तोमर व्यापारी हैं।
टिप्पणियाँ