कविता-मेरी ख्वाहिश.

 


 





.कल्पना सिंह

मैं तेरे आगोश में अपनी हर शाम गुजारूं,
तेरी याद के सदके में अपनी नींद भी वारुं।
सांसो की बंसी की धुन में बस तुझको ही पुकारुं,
अपने मन की दर्पण में तेरा ही मुखड़ा निहारूं।

अपने गीतों अपनी गजलों में तेरी छवि मैं उतारूं,
अपने प्रेम के सांचे में तेरी तस्वीर को ढालूं।
नाजुक प्रीत के धागों से अा तुझको मैं बांधू,
तेरी खुशियों की खातिर में अपना तन मन भी हारूं।

सारे जग को भूल भाल कर बस तेरी हो जाऊं,
राधे मोहन के अमर प्रेम सा मैं तुझको पा जाऊं।
किस्मत से भी छीन लूं तुझको इतना निश्चय कर पाऊं,
इक तेरे दीदार की खातिर मैं हद से भी गुजर जाऊं।
 

 

 

पता: आदर्श नगर ,बरा, रीवा( मध्य प्रदेश)


 

 



 

टिप्पणियाँ