पद्मभूषण से सम्मानित थाईलैंड की राजकुमारी कल आएंगी उत्तराखंड,18 बार आ चुकीं भारत

 



पंतनगर/उत्तराखंड के काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में निजी दौरे पर थाईलैंड के रॉयल फैमिली की राजकुमारी महाचक्री सिरिंधोर्न बृहस्पतिवार को पंतनगर पहुंचेंगी। राजकुमारी रुद्रपुर स्थित रेडिसन होटल के रॉयल सुईट में रात्रि प्रवास के बाद शुक्रवार को विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगी।थाईलैंड की चूलाचोमक्लाओ रॉयल मिलिट्री अकादमी में शिक्षक एवं संस्कृत, संगीत और एस्ट्रोनामी में गहरी रुचि रखने वाली राजकुमारी महाचक्री सिरिंधोर्न के तय कार्यक्रम के अनुसार वह दिल्ली से एयर इंडिया के विशेष विमान (एटीआर-72) से दोपहर बाद पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगी।यहां करीब आधा घंटा रुकने के बाद राजकुमारी सर्किट हाउस काठगोदाम रवाना हो जाएंगी। काठगोदाम से रात्रिविश्राम के लिए देर रात रेडिसन होटल रुद्रपुर के लिए रवाना होंगी। अगले दिन शुक्रवार सुबह वह दिल्ली के लिए पंतनगर एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगी।


टिप्पणियाँ