राजभवन के बाहर धरने के लिए पहुंची महिलाएं,तीन गिरफ्तार
देहरादून/देहरादून पुलिस की सक्रियता से राजभवन के बाहर धरने का प्रयास विफल हो गया। पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया। हल्द्वानी की एक महिला बेटे की मौत के मामले में आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज है। हल्द्वानी निवासी निर्मला आगरी ने कोर्ट के आदेश पर अपने पति महेश आगरी के खिलाफ बेटे करन की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। महिला का आरोप है कि पहले तो पति ने शादीशुदा होते हुए धोखे से उसके साथ विवाह किया। बाद में बेटे करन को मारकर उसे आत्महत्या का रूप दे दिया। निर्मला ने पति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चार फरवरी को राजभवन के सामने धरना देने का ऐलान किया था।
टिप्पणियाँ