रणजीत बच्चन हत्याकांड में महिला समेत चार गिरफ्तार

 




लखनऊ/लखनऊ में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। मुंबई से गिरफ्तार शूटर को लेकर पुलिस की टीम आज लखनऊ लेकर पहुंचेगी। जानकारी के मुताबिक हत्या की वारदात के बाद शूटर ट्रेन से मुंबई भाग गया था। इस मामले की जांच एसीपी हजरतगंज और सीओ क्राइम गोरखपुर कर रहे हैं। कुछ ही घंटों में पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा करेगी।हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या में पुलिस खुलासे के करीब है और सूत्रों का कहना है कि रणजीत की हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई थी। बता दें कि पुलिस ने शूटर और रणजीत के परिवार की ही एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने बताया है कि रणजीत बच्चन के परिवार की महिला ने करीबियों के साथ मिलकर रंजीत बच्चन की हत्या की योजना बनाई थी।इस मामले के खुलासे में रणजीत के दोस्त आदित्य के हाथ पर जले घाव से पुलिस को बड़ा क्लू  मिला है। रणजीत बच्चन की कथित दूसरी पत्नी शक के दायरे में है। पुलिस को शक है कि उसी के ही करीबियों ने रणजीत बच्चन की हत्या कराई है।पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि कालिंदी से नजदीकियों के चलते दोनों के रिश्तो में खटास आई थी। सूत्रों के अनुसार यही वजह है कि दूसरी पत्नी ने अपने करीबियों के साथ हत्या की साजिश रच डाली। रणजीत की दूसरी पत्नी बापू भवन में कर्मचारी बताई जा रही है।


टिप्पणियाँ