साध्वी पद्मावती नहीं कराएंगी दून और हरिद्वार के चिकित्सकों से स्वास्थ्य परीक्षण
हरिद्वार/गंगा रक्षा को लेकर 51 दिन से अनशन कर रहीं साध्वी पद्मावती की ओर से मातृसदन आश्रम ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि वह हरिद्वार और देहरादून के चिकित्सकों से स्वास्थ्य की जांच नहीं कराएंगी। उन्होंने मांग की कि मातृसदन के किसी विश्वसनीय चिकित्सक से ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। इसके अलावा उन्होंने एसडीएम कुश्म चौहान के साथ पहुंची चिकित्सकों की टीम को लौटा दिया। सोमवार देर शाम जिला अस्पताल के डॉ0 अनुपम चतुर्वेदी ने साध्वी का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया। मातृसदन के अनुसार अब केवल डॉ0 चतुर्वेदी ही साध्वी का स्वास्थ्य प्रशिक्षण करेंगे। मातृसदन आश्रम में मीडिया से बातचीत में आश्रम के संत दयानंद ने पत्र के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को अनशन कर रही साध्वी को जिस तरह से उठाकर दून मेडिकल कॉलेज भेजा गया और मेडिकल कॉलेज में जिस प्रकार उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया गया उससे वह सदमे में हैं। इसलिए मातृसदन को देहरादून और हरिद्वार के चिकित्सकों पर विश्वास नहीं है। वहीं टीम ने साध्वी के साथ अनशन पर बैठे ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद का स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षण में उनका स्वास्थ्य सामान्य पाया गया।
टिप्पणियाँ