सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में उठाया हवलदार राजेंद्र सिंह की गुमशुदगी मामला
देहरादून/जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फ में फिसलने से लापता हुए उत्तराखंड मूल के सैनिक हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी की गुमशुदगी का मामला लोकसभा में उठा। नैनीताल लोकसभा के सांसद अजय भट्ट ने शून्यकाल के दौरान समूचे सदन का इस मामले की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने इस संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात भी की। भट्ट ने लोकसभा में कहा कि उत्तराखंड सैन्य बहुल प्रदेश है। सैनिक राजेंद्र सिंह का आज तक कोई पता नहीं है। उनके परिजन व कई सामाजिक संगठन चिंतित हैं। बहुत से लोग उनकी सकुशल वापसी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार से अपील है कि शीघ्र ही उनकी खोजबीन कर उनके परिजनों को अवगत कराया जाए।
टिप्पणियाँ