सभा स्थल पर जुटी समर्थकों की भीड़,पीएम मोदी के पहुंचने का इंतजार
नई दिल्ली/ दिल्ली विधानसभा चुनाव में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली चुनावी रैली हो रही है। इस रैली को लेकर भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है। पी.एम की पहली चुनावी रैली कड़कड़डूमा के सीबीडी ग्राउंड में है। इस रैली मेंं समर्थकोंं की भीड़ जुटनी जुटनी शुरू हो गई है। रैली वाली जगह पर लोग झंडे और भाजपा के पक्ष में नारेबाजी कर रहे हैं।
रैली के लिए सभा स्थल पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। इससे पहले दिल्ली में भाजपा के सारे दिग्गज नेता अपनी पूरी ताकत के साथ पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में लगातार रैली और जनसभा कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। बीते दिन रविवार को भाजपा के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रैली की है। बता दें कि नीतीश कुमार बिहार में भाजपा के साथ सरकार चला रहे हैं। बुराड़ी में रैली में दोनों बड़े नेताओं ने मंच साक्षा कर भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। मोदी के अलावा अमित शाह भी आज दिल्ली के मुंडका,सदर बाजार,बुध नगर और ग्रेटर कैलाश में रैली करेंगे।पूर्वी दिल्ली के वोटरों को साधने के लिए पीएम आज अपनी पहली रैली विश्वासनगर विधानसभा क्षेत्र के कड़कड़डूमा में करने जा रहे हैं। इस रैली से पीएम करीब करीब दिल्ली की 20 से अधिक सीटों पर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की अपील करेंगे। इस रैली के माध्यम से भाजपा अपने पूर्वांचल के वोटरों को साधने की हर कोशिश करेगी। बता दें कि नीतीश कुमार और अमित शाह की रैली में पूर्वाांचल का मुद्दा उठाने की कोशिश की गई थी। बता दें कि इससे पहले सीएम केजरीवाल ने कहा था कि 500 का टिकट लेकर आते हैं और 5 लाख का इलाज करा कर चले जाते हैं जिस पर बाद में काफी विवाद हुआ था।पीएम मोदी की रैली दो बजे होगी। यह कड़कड़डूमा के सीबीडी ग्रांउड में होगी। यह विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र में आता है,यहां से ओमप्रकाश शर्मा भाजपा के प्रत्याशी हैं। इस रैली को लेकर भाजपा की तैयारी पिछले तीन चार दिनों से चल रही है।सुरक्षा के लिहाज से बात करें तो दिल्ली पुलिस के अलावा एसपीजी ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। एसपीजी ने तो रविवार से ही ग्राउंड में डेरा जमा दिया था। आसपास के इलाकों पर नजर रखी जा रही है। हर आने जाने वाले पर पुलिस की नजर है किसी पर भी शक होने पर उसकी तलाशी ली जा रही है। कड़ी सुरक्षा के बाद किसी भी शख्स को अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। ग्राउंड के आसपास चप्पे.चप्पे पर अर्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं।
टिप्पणियाँ