शाहीन बाग की तर्ज पर मंगलौर में सीएए के विरोध में प्रदर्शन, बड़ी संख्या में जुटीं महिलाएं

 



हरिद्वार/नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में महिलाएं जुटीं। उन्होंने प्रदर्शन कर सीएए को रद्द किए जाने की मांग की।महिलाओं के विरोध को देखते हुए कस्बे में चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। साथ ही खुफिया विभाग भी अलर्ट रहा। पुलिस प्रशासन ने पूरे धरना, प्रदर्शन की वीडियोग्राफी भी करवाई। विधायक काजी निजामुद्दीन भी प्रदर्शन के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचे। इससे पूर्व मंगलवार सुबह महिलाओं के एकत्र होने की सूचना पर कस्बे में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। महिलाओं ने प्रदर्शन की शुरूआत राष्ट्रगीत से की। इसके बाद कहा कि सीएए से देश का हर नागरिक परेशान है।


टिप्पणियाँ