शाहीन बाग- फायरिंग की घटनाओं के बाद भी नहीं जागी दिल्ली पुलिस, जांच के लिए लगे मेटल डिटेक्टर बंद
नई दिल्ली/ शाहीन बाग में बीते तीन दिनों में हुई फायरिंग की घटनाओं के बाद भी पुलिस महकमा चेता नहीं है। शाहीन बाग से कालिंदी कुंज वाले रास्ते पर दो मेटल डिटेक्टर लगाए गए है, पर काम नहीं करने की वजह से इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है। जबकि जांच के लिए बैरिकेड पर सुरक्षा बल भी तैनात है मगर सभी एक किनारे खड़े नजर आए।वहीं प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर जांच में ढिलाई बरत रही है। अगर उन्हें प्रदर्शन में आने.जाने वालों की जांच ही नहीं करनी तो मेटल डिटेक्टर दिखावे के लिए लगाने की क्या जरूरत थी। शाहीन बाग में माहौल बिगड़ने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल होने आने वालों की जांच के लिए सोमवार सुबह मेटल डिटेक्टर लगा दिया है। मगर जांच के लगे मेटल डिटेक्टर महज शोपीस बनकर खड़े हैं।मेटल डिटेक्टर बंद पड़े होने से कोई भी शख्स उससे निकल कर नहीं जा रहा था। जांच के लिए खड़ी पुलिस भी इधर.उधर टहलती हुई नजर आई। सुरक्षा में तैनात केंद्रीय बल भी बैरिकेड के एक किनारे खड़ी नजर आई।
प्रदर्शनकारी इकबाल अंसारी का कहना है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन का माहौल खराब करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। लेकिन पुलिस किसी भी आने.जाने वालों की जांच तक नहीं कर रही है। प्रदर्शनकारी महिला आलिया ने बताया कि मंच के पास बंदूक लेकर आने की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं। ऐसी हालात में कभी भी भगदड़ मच सकती है।
टिप्पणियाँ