ट्रेन के जनरल टिकट के लिए अब नहीं लगेगी लम्बी कतार 


देहरादून/ अब दून रेलवे स्टेशन पर आपको जनरल टिकट के लिए कतार में लगकर धक्के नहीं खाने होंगे। रेलवे ने स्टेशन के मुख्यद्वार पर दो ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई हैं। जिनसे कोई भी यात्री खुद अपना टिकट निकाल सकता है। यार्ड री-मॉडलिंग के बाद रेलवे स्टेशन की सूरत काफी बदल गई है। नए प्लेटफार्म बनाने और पुराने प्लेटफार्मों का विस्तार करने के साथ यात्री सुविधाओं में भी इजाफा किया गया है। इसी क्रम में यहां ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन भी लगाई गई हैं। ताकि यात्रियों को जनरल टिकट के लिए लाइन में लगकर समय न गंवाना पड़े। हालांकि, स्टेशन पर निर्माण कार्य अभी भी चल रहे हैं। जिससे यात्रियों को थोड़ी परेशानी भी हो रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जल्द स्टेशन पर सभी सुविधाएं दुरुस्त कर दी जाएंगी।देहरादून रेलवे स्टेशन के वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर लगाई गई ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन में से एक में नकद भुगतान करने की सुविधा है, जबकि दूसरी में डेबिट कार्ड से पेमेंट किया जा सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस मशीन में नकद भुगतान की सुविधा है, उसमें यात्री को टिकट मूल्य के बराबर ही नकदी डालनी होगी। इसके अलावा इन मशीनों से प्लेटफार्म टिकट भी प्राप्त किए जा सकते हैं। दून स्टेशन में लगी स्वचालित सीढ़ी नियमित रूप से नहीं चल रही है। जिससे  महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांग यात्रियों को परेशानी हो रही है। हालांकि, अधिकारियों से शिकायत के बाद सोमवार को स्वचालित सीढ़ी चलाई गई।सुरक्षा के लिहाज से देहरादून रेलवे स्टेशन बेहद संवेदनशील माना जाता है। पूर्व में कई बार स्टेशन पर बम मिलने की अफवाहें भी उड़ चुकी हैं। इसके बावजूद स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था से अधिकारी नजरें फेरे हुए हैं। स्टेशन के मुख्यद्वार पर दो मेटल डिटेक्टर लगे तो हैं, मगर चलता इनमें से एक भी नहीं। इसके अलावा स्टेशन पर तैनात जीआरपी और आरपीएफ के जवानों की संख्या भी नाकाफी है। यार्ड री-मॉडलिंग के दौरान स्टेशन पर कई निर्माण कार्य किए गए। जिससे पेयजल लाइनों में कई जगह फाल्ट आ गया है। इससे कुछ प्लेटफार्मों पर पेयजल सप्लाई बाधित है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, स्टेशन प्रबंधन इसे दुरुस्त कराने में जुटा हुआ है।रेलवे स्टेशन पर सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने के बाद यात्रियों के लिए कुल्हड़ में चाय की व्यवस्था की गई थी। लेकिन, फिलहाल स्टेशन पर यात्रियों को कुल्हड़ वाली चाय नहीं मिल पा रही है। जिसकी वजह है कुल्हड़ों का टोटा। वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि नजीबाबाद से कुल्हड़ मंगवाए गए हैं। एक-दो दिन में स्टेशन पर कुल्हड़ में चाय मिलने लगेगी। 


टिप्पणियाँ