विजयवर्गीय का केजरीवाल पर तंज, कहा- मदरसा सहित सभी स्कूलों में हो हनुमान चालीसा का पाठ
नई दिल्ली/भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई देते हुए तंज कसा है। विजयवर्गीय ने केजरीवाल से दिल्ली के सभी शैक्षणिक संस्थानों में हनुमान चालीसा का पाठ अनिवार्य करने को कहा है। विजयवर्गीय ने ट्वीट किया कि अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई ! निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है। अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसो सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो। बजरंगबली की कृपा से अब ‘दिल्लीवासी’ बच्चे क्यों वंचित रहे। आपको बता दें कि दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान हनुमानजी चर्चा के केंद्र में थे।
टिप्पणियाँ