विपक्ष वोटबैंक की राजनीति चलते समस्याएं खड़ा करता है,मोदी सरकार नये भारत के निर्माण में जुटी- भाजपा
नयी दिल्ली/कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों पर वोट बैंक की राजनीति करने और जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने सोमवार को कहा कि विपक्षी पार्टियां अनुच्छेद 370, 35ए दिल्ली की अनधिकृति कालोनियों से जुड़ी समस्याएं खड़ी करती हैं जबकि मोदी सरकार इन समस्याओं का सामाधान निकालने के साथ नये एवं मजबूत भारत का निर्माण करने में लगी हुई है। संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा की शुरूआत करते हुए भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा,हमारे देश का संविधान सर्वोपरि है, लेकिन यही संविधान लोगों के जनादेश को भी सर्वोपरि बताता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सभी धर्म और प्रांतों की सरकार है और सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर काम करती है।
टिप्पणियाँ