यार्ड री-मॉडलिंग कार्य हुआ पूरा 10 फरवरी से चलेंगी सभी ट्रेनें
देहरादून/यार्ड री-मॉडलिंग कार्य के लिए तीन माह से बंद देहरादून का ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन अब काफी सज संवर चुका है। प्लेटफार्म की संख्या और इसकी लंबाई बढ़ा दी गई है। कोच और ट्रेनों की संख्या में इजाफा करने के साथ ही यात्री सुविधाओं में सुधार के साथ अब सफर सुहाना होने की पूरी उम्मीद है।पिछले साल 10 नवंबर से दून स्टेशन पर 90 दिन के लिए ट्रैफिक ब्लॉक किया गया है। सात फरवरी को इसकी डेडलाइन पूरी हो रही है। पांच फरवरी (बुधवार) तक तीन और पांच नंबर नए प्लेटफार्म बनकर तैयार हो चुके हैं।इसके अलावा पटरियां बिछाने, पावर केबिन बदलने, इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य, तीन नंबर प्लेटफार्म पर सीढ़ियां बनाने का काम भी पूरा हो चुका है। आठ फरवरी को दून स्टेशन से कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।
टिप्पणियाँ