105 फीट ऊंचे झंडेजी का आरोहण आज, देश विदेश से पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु
देहरादून/देहरादून का ऐतिहासिक श्री झंडेजी का मेला आज (13 मार्च) से शुरू हो जाएगा। वहीं आज सुबह श्री झंडेजी को उतारने का कार्यक्रम शुरू हुआ। दरबार साहिब के महंत देवेंद्र दास जी महाराज की उपस्थिति में श्री झंडेजी को दही, घी, गंगाजल और पंचामृत से स्नान कराया गया। शाम पांच बजे श्री झंडेजी का आरोहण किया जाएगा। इस ऐतिहासिक क्षण के दर्शन करने को लाखों की संख्या में संगतों का जनसैलाब उमड़ेगा।श्री दरबार साहिब में बृहस्पतिवार देर रात तक संगतों के पहुंचने का सिलसिला रहा। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश व दक्षिण भारत के कई हिस्सों से संगतें पहुंच चुकी हैं। सुबह से संगतें श्री झंडेजी की पूजा-अर्चना और परिक्रमा करती रहीं। श्री झंडेजी आरोहण के ऐतिहासिक क्षण के दर्शन को संगतें उत्साहित हैं।मेला व्यवस्थापक केसी जुयाल ने बताया कि श्री झंडेजी आरोहण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सैकड़ों की संख्या में सेवादार नियुक्त किए गए हैं, जिन्हें व्यवस्था बनाए रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई है। आज श्री झंडेजी के आरोहण के साथ ही एक माह चलने वाले झंडेजी मेले का शुभारंभ हो जाएगा।
टिप्पणियाँ