7 महीने बाद रिहा होंगे फारुक अब्दुल्ला, सरकार ने हटाया पी.एस.ए
नयी दिल्ली/केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 के कुछ प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला को जनसुरक्षा कानून के तहत नजरबंद कर दिया गया था। फिलहाल सरकार ने नजरबंदी समाप्त करने का आदेश दे दिया है। 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने धारा 370 के कुछ प्रावधानों को समाप्त करने का फैसला लिया था, जिसके बाद 15 सितंबर से फारुक अब्दुल्ला को नजरबंद थे। हालांकि फारुक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को सरकार ने रिहा नहीं किया है।
टिप्पणियाँ