आईआईटी रुड़की कैंपस में महिला ने लगाई फांसी

 



रूड़की/ आईआईटी परिसर में एक महिला ने फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फिलहाल फांसी के कारणों का पता नहीं लग पाया है।आईआईटी रुड़की में गणेश कुमार निवासी गंगानगर राजस्थान पीएचडी कर रहे हैं। बताया गया कि कुछ माह पूर्व ही उनकी शादी हुई थी। वह अपनी पत्नी के साथ आईआईटी परिसर में आजाद कुंज में एक कमरे में रह रहे थे। सोमवार की सुबह वह किसी काम से बाहर गए थे।पति और परिजनों से मामले में पूछताछ जारी है । घर में उनकी पत्नी नेहा अकेली थी। गणेश दोपहर करीब 12 बजे वापस कमरे पर लौटे तो पत्नी को पंखे पर फांसी पर लटका देख होश उड़ गए। महिला के फांसी लगाने की सूचना से आईआईटी में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आईआईटी के सुरक्षा अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि अभी तक फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पति और परिजनों से मामले में पूछताछ की जा रही है। साथ ही मृतका के मायके वालों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।


टिप्पणियाँ