आमने-सामने बसों की की भिड़ंत में 12 लोग घायल
देहरादून/मोहंड मार्ग पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड रोडवेज डिपो की बस की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों बसों के चालकों समेत बारह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उप्र और क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया है। इस घटना से मोहंड मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। एसपी सिटी श्वेता चैबे ने बताया कि गुरुवार की अपराह्न चार बजे यात्रियों को लेकर उत्तरप्रदेश परिवहन की बस देहरादून से सहारनपुर की ओर जा रहा थी, जबकि उत्तराखंड परिवहन निगम की देहरादून डिपो की बस सहारनपुर से दून आ रही थी। चैकी आशारोड़ी से करीब 3 किलोमीटर नीचे दोनों बसों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बसों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।दोनों बसों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बसों में यात्रियों में चीख पुकार मच गई। यात्री एक दूसरे के ऊपर जा गिरे। इस हादसे में दोनों बसों के चालक समेत बारह यात्रियों को चोटें आईं हैं। सूचना पर एसओ क्लेमनटाउन नरोत्तम बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर मदद को पहुंची। वहीं, कुछ देर के बाद उप्र पुलिस भी मौके पर पहुंची। निजी वाहनों से पांच घायलों को बिहारीगढ़ी सहारनपुर अस्पताल ले जाया गया,जहां सात घायलों को दून के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसओ नरोत्तम बिष्ट ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।दोनों बसों को साइड कराकर यातायात सुचारू कराया गया। घायलों के नाम पते के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
टिप्पणियाँ