आस्था के सैलाब के बीच होगा झंडा जी का आरोहण, दरबार साहिब में ऐतिहासिक झंडा जी मेले की तैयारियां पूरी
देहरादून/झंडा बाजार स्थित दरबार साहिब में लाखों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में शुक्रवार को ऐतिहासिक झंडे जी के आरोहण के साथ ही झंडा मेला शुरू हो जाएगा। झंडे जी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में संगत दरबार साहिब पहुंच चुकी है। गुरूवार को दरबार साहिब प्रबंधक और मेला प्रभारी कैलाश चंद्र जुयाल ने बताया कि फाल्गुन मास की पंचमी तिथि को श्री गुरु राम राय के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हर साल झंडा मेला आयोजित किया जाता है। शुक्रवार को सुबह आठ से नौ बजे तक झंडे जी को उतारा जाएगा। इसके बाद 10 बजे से झंडे जी को दही,दूध, घी, गंगाजल से स्नान कराकर गिलाफ चढ़ाने का सिलसिला शुरू होगा। दोपहर तीन बजे तक सादे गिलाफ और सनील के गिलाफ चढ़ाने के बाद दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। गुरुवार को दरबार साहिब के सज्जादनशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने झंडा जी मेले की पूर्व संध्या पर संगत को गुरूमंत्री दिया। वहीं संगत ने गुरूमंत्र को आत्मसाल करते हुए श्री झंडा साहिब और श्री गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया। दरबार साहिब के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूडी ने बताया कि माना जाता है कि पुराने समय से ही पूर्वी क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालु झंडे जी के उतरने के साथ ही वापस चले जाते है। यह लोग झंडे जी को चढ़ते हुए नही देखते। जबकि पंजाब, हरियाणा के श्रद्धालु झंडे जी के आरोहण के बाद ही वापस जाते है। इस बार में दरबार साहिब प्रबंधन ने बताया कि यह पुराने समय से चली आ रही परंपरा है। इसकी असल वजह क्या है। इसके बारे में उन्हें जानकारी नही हैं।
टिप्पणियाँ