अलीगढ़- नकली नोट खपाने वाले गिरोह के दो बदमाश पकड़े
अलीगढ/बाजार में 100-100 रुपये के नकली नोट खपा कर भारतीय अर्थव्यवस्था को क्षति पहुंचाने वाले गिरोह के दो बदमाशों को थाना बन्नादेवी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनका एक साथी भाग निकला। इनके पास से सौ सौ रुपये के आठ नकली नोट सहित फर्जी आधार कार्ड, फर्जी दस्तावेज सहित एक फर्जी प्रेस कार्ड भी बरामद किया है, जिसके आधार पर यह एक शहर से दूसरे शहर में मूवमेंट करते थे।थाना बन्ना देवी के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार दुबे ने बताया कि उन्हें लगातार इस बात की सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में नकली नोट खपाने वाला गिरोह सक्रिय है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए रसलगंज पुलिस चैकी प्रभारी अभय प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिस दल बताए गए स्थान सराय रहमान पुलिया पर पहुंचा। यहां से पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पकड़े गए बदमाशों के नाम सलीम पुत्र दिलावर निवासी नगला पटवारी, राज कॉलोनी थाना क्वार्सी और सानू उर्फ शहनवाज पुत्र स्व. मो. समी निवासी गली नंबर चार शाहजान शाह बाग, जलालपुर, थाना सिविल लाइन हैं। जबकि इनके भागे साथी का नाम असलम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी गली नंबर एक बढ्ढू नगर डॉक्टर फारूख वाली गली थाना कोतवाली जनपद कासगंज है।बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वह नकली नोट चलाने का काम करते हैं। यह लोग कासगंज के कोतवाली में डॉ. फारुख बढ्ढू नगर गली नंबर एक निवासी असलम पुत्र अब्दुल सलाम से नकली नोट लेकर आते थे। अब असलम कहां से नोट लाता था, यह पुलिस जांच कर रही है। पकड़े गए बदमाश एक शहर से दूसरे शहर में भ्रमण करते समय फर्जी पहचान पत्रों का प्रयोग कर बच जाते हैं। बदमाशों पर थाना बन्ना देवी में धोखाधड़ी, लूट आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनसे 100-100 रुपये के नकली भारतीय मुद्रा के 8 नोट, 2 फर्जी आधार कार्ड व एक प्रेस कार्ड बरामद किया गया है। सन 2008 में अलीगढ़ में नकली में बड़ी मात्रा में नकली नोट खपाने का मामला प्रकाश में आया था। उस समय पश्चिम बंगाल के मामला से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जिसमें महिला भी शामिल थी। इसमें अतरौली के कुछ लोगों का नाम भी प्रकाश में आया था। यह लोग अतरौली क्षेत्र में मवेशियों की पैंठ आदि में खरीद फरोख्त के समय नकली नोट खपाया करते थे।
टिप्पणियाँ