अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2020 - पूरा हुआ सपना, पहाड़ की बेटी ने आज भारतीय सेना में लिया कमीशन
देहरादून/महिला दिवस के मौके पर पहाड़ की बेटी ने उत्तराखंड राज्य के नाम पूरे देश में रोशन किया है। आज उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल की बेटी ने सेना में कमीशन प्राप्त किया है।याशिका नयाल पुत्री योगेंद्र सिंह नयाल निवासी गांव भैसकोट पट्टी चलणस्यू पौड़ी गढ़वाल ने आज भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त कर लिया। इससे उनके परिवार में खुशी की लहर है।सेना में कमीशन प्राप्त करने पर याशिका का कहना है कि उन्हें बचपन से ही सेना में जाने का शौक था जो आज पूरा हो गया है।बता दें कि अब तक सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत नौकरी करने वालीं महिला अफसरों को 14 साल की नौकरी के बाद वापस भेज दिया जाता था। जिससे उन्हें पेंशन की सुविधा नहीं मिल पाती थी।ऐसे में महिला अफसरों के सामने आजीविका का संकट रहता था। बता दें कि पेंशन के लिए अफसरों को 20 साल और जवान को 15 साल की नौकरी करनी अनिवार्य होती है।
टिप्पणियाँ