बागी विधायक भाजपा में नहीं होना चाहते शामिल, कांग्रेस सूत्र का दावा- 14 विधायक हमारे संपर्क में


नयी दिल्ली/मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस सूत्र ने दावा किया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के 22 समर्थकों में से 14 हमारे संपर्क में हैं जो भाजपा में शामिल नहीं होना चाहते हैं और बचे हुए विधायकों से कांग्रेस बातचीत कर रही है। इन तमाम दावों के बाद बेंगलुरू में मौजूद कांग्रेस विधायकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई।बता दें कि सिंधिया खेमे के तमाम विधायकों की निगरानी का जिम्मा भाजपा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे राघवेंद्र को सौंपा है। एक तरफ कांग्रेस सूत्र ने 14 विधायकों की बात कही तो दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि 22 बागी विधायकों में से 13 ने आश्वस्त किया है कि वे कांग्रेस छोड़कर नहीं जा रहे हैं।गौरतलब है कि कांग्रेस ने बचे हुए अपने तमाम विधायकों को भोपाल से जयपुर शिफ्ट कर दिया है। जबकि भाजपा ने तो मंगरवार की रात ही महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की निगरानी में अपने सभी विधायकों को हरियाणा के आईटीसी रिजॉर्ट में ठहराया गया है।


टिप्पणियाँ