बसपा के पूर्व सांसद समेत कई नेता सपा में शामिल, अखिलेश बोले, पार्टी को मिलेगी मजबूती 



लखनऊ/समाजवादी पार्टी ने रविवार को बहुजन समाज पार्टी के कई नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इनका स्वागत करते हुए कहा कि इनके आने से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी।पूर्व सांसद बलि हारी बाबू व पूर्व एमएलसी तिलक चंद अहिरवार व फेरन अहिरवार, अनिल अहीरवाल, बसपा छोड़ कर सपा में शामिल हो गए। बसपा के कॉर्डिनेटर रहे तिलक चंद अहिरवार ने कहा कि बसपा की गलत नीतियों व अपमान के कारण पार्टी छोड़ दी। 


टिप्पणियाँ