भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर 15 मार्च को करेंगे पार्टी का एलान, यूपी के कई दिग्गज होंगे साथ

 




लखनऊ/ भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने यूपी के अगले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। चंद्रशेखर 15 मार्च को राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे। उन्होंने सोमवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की।उन्होंने लखनऊ पुलिस पर घंटाघर में चल रहे आंदोलन में शामिल न होने देने का आरोप लगाया है। चंद्रशेखर ने कहा कि उनका संगठन सीएए, एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलनों की देश भर में अगुवाई करेगा।चंद्रशेखर ने डालीबाग स्थित विशिष्ट अतिथि गृह में पत्रकारों को बताया कि उनके लखनऊ जिलाध्यक्ष अंकित धानुक की मां की तबियत खराब होने पर उनसे मिलने उनके घर जाना चाहते थे। वहीं, एनआरसी के खिलाफ घंटाघर में बड़ी संख्या में बहनें आंदोलन पर हैं। वह आंदोलन को ताकत देने घंटाघर जाना चाहते थे, पर पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देकर वहां जाने की इजाजत नहीं दी।


टिप्पणियाँ