बिजली की तारों से टकराया हेलीकॉप्टर, पुलिस प्रमुख समेत सात अन्य घायल

 


 



 
सैन पेड्रो (फिलीपीन)/ फिलीपीन में धूल के गुबार के कारण एक हेलीकॉप्टर बिजली की तारों से टकराकर बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलीकॉप्टर में फिलीपीन के राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख, तीन अन्य जनरल और चार लोग सवार थे। ये सभी लोग घायल हो गए हैं। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जनरल आर्ची फ्रांसिस्को गमबोआ, उनके साथियों और चालक दल के सदस्यों को अस्पताल ले जाया गया है। यह दुर्घटना मनीला के दक्षिण में लगुना प्रांत के सैन पेड्रो शहर में हुई। वे स्थानीय पुलिस अधिकारियों से मिलने गए थे।गमबोआ के साथ उनके साथियों में खुफिया विभाग के प्रमुख और प्रवक्ता थे। पुलिस जनरल जी एलीजार ने फोन पर बताया कि गमबोआ अस्पताल में ठीक हैं। एक ग्रामीण ने बताया कि हेलीकॉप्टर उड़ान भरते ही धूल के गुबार में फंस गया और बिजली की तार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।


टिप्पणियाँ

Popular Post