देहरादून की रिस्पना, बिंदाल समेत 20 नदी नालों में खनन चुगान के 33 लॉट बिके
देहरादून/देहरादून जिले की रिस्पना और बिंदाल समेत 20 नदी नालों में खनन चुगान के 33 लॉटों की बिक्री बोली आधार पर की गई। इस बोली में कुल 43 लोगों ने हिस्सा लिया था, जिन्होंने इन 33 लॉटों के लिए कुल 10.41 करोड़ रुपये की बोली लगाई। इसके सापेक्ष 25 फीसदी राशि सरकार के पक्ष में पहले ही जमा की जा चुकी थी।जिला प्रशासन ने बीते वर्ष भी नदी नालों में रेत बजरी का खनन कराने को बोली प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन अंत समय में हाईकोर्ट के आदेश के बाद यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। प्रशासन का आंकलन है कि इन नदी नालों में लगभग पांच लाख घन मीटर बजरी पत्थर है जो बरसात में खतरा बन जाता है। ऐसे में इनके निस्तारण के लिए खनन होना बेहद आवश्यक है। बृहस्पतिवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजीशरण शर्मा की अध्यक्षता में नीलामी समिति ने खुली बोली का आयोजन किया था।कलेक्ट्रेट सभागार में कुल 34 उप खनिज लॉटों के लिए बोली लगाई जानी थी, लेकिन 43 लोगों ने कुल 33 लॉट में ही रुचि दिखाई। इसके लिए आधार मूल्य लगभग 9.24 करोड़ रुपये तय किया गया था। बोली प्रक्रिया लगभग पांच घंटे चली, जिसमें कारोबारियों ने जमकर बोली लगाई।अंत में सभी 33 लॉटों के लिए 10.41 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई। सबसे अधिक बोली आधार दर से 956 फीसदी बद्रीश कॉलोनी पुल क्षेत्र और सबसे कम 101 फीसदी चीड़ नाला विकासनगर के लिए लगाई गई। मानसून सीजन शुरू होने से पहले सभी लॉटों में खनन कर निर्धारित आरबीएम का उठान किया जाना है। ताकि, बरसात में कोई समस्या सामने न आए।
टिप्पणियाँ