देहरादून में गांधी पार्क और ओपन जिम के साथ ही 55 पार्क 31 मार्च तक के लिए बंद



देहरादून/कोरोना वायरस का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी देहरादून में कोरोना वायरस के चलते नगर निगम ने गांधी पार्क को भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है। इसके साथ ही निगम के अधीन सभी 55 पार्क बंद कर दिए गए हैं। देशभर में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसके चलते एहतियात और जागरूकता के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं, उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पहला मामला रविवार को सामने आया, जिसके बाद से ही सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम और पुख्ता हो रहे हैं। सोमवार को कोरोना के मद्देनजर नगर निगम ने गांधी पार्क और ओपन जिम को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया। वहीं, इसके अलावा शहर में नगर निगम के अधीन सभी 55 पार्क भी बंद कर दिए गए हैं। हालांकि निगम ने राजपुर एमडीडीए पार्क, एमडीडीए और मालसी डियर पार्क बंद करने के लिए वन विभाग को पत्र लिखा है। 


टिप्पणियाँ