देहरादून रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण को केंद्र सरकार ने दिखाई हरी झंडी, जानिए क्या होगा खास



देहरादून/केंद्र और राज्य सरकार ने देहरादून रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण संबंधित डीपीआर को मंजूरी दे दी है। अब मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने टेंडर जारी करने की कवायद शुरू कर दी है। यह प्रोजेक्ट पूरा करने को एक साल की समयसीमा तय की गई है।  एमडीडीए उपाध्यक्ष डॉ.आशीष श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के साथ एमओयू पूर्व में ही साइन हो चुका है। उन्होंने बताया कि देहरादून रेलवे स्टेशन को देश दुनिया के आधुनिक शहरों की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाना है। यहां यात्रियों के ठहरने के लिए होटल बनेगा, इसके अलावा फूड कोर्ट, हाइटेक टिकट काउंटर, बस पार्किंग, डोरमेट्री समेत कई निर्माण होने प्रस्तावित हैं। यह काम पीपीपी मोड पर होना है। रेलवे स्टेशन परिसर पर एक फोर स्टार होटल बनाया जाएगा, ताकि देश विदेश से यहां आने वाले पर्यटकों को रुकने के लिए एक बेहतर जगह मिल सके। लंबे समय से यह मांग की जा रही थी। रेलवे स्टेशन परिसर में इस बात का विशेष ख्याल रखा जाएगा कि नया भवन उत्तराखंड की शैली में बनकर तैयार हो। यहां पर्यटकों को उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन और तीर्थस्थलों की झलक देखने को मिलेगी। रेलवे स्टेशन में आने और जाने के रास्ते अलग-अलग होंगे ताकि यात्रियों के आने जाने के दौरान कोई अफरातफरी मचने की संभावना नहीं रहे और आवाजाही सुचारु रूप  से हो सके। मौजूदा समय में ट्रेन आने के पहले ही स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ एकत्रित हो जाती है। कई लोग पटरी के ठीक ऊपर खड़े हो जाते हैं। इस से हादसा होने की आशंका रहती है। ऐसे में नए मॉडल में ऐसा प्रावधान किया गया है कि यात्री ट्रेन के प्रस्थान के लिए तैयार होने के बाद ही वेटिंग रूम से बाहर निकलें। स्टेशन की डीपीआर में दिव्यांगों और बच्चों की जरूरतों का विशेष ख्याल रखा गया है। इसके तहत सुनिश्चित किया जाएगा कि दिव्यांगों को आने-जाने, उतरने-चढ़ने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए किड्स जोन बनेंगे ताकि ट्रेन आने तक बच्चे यहां खेल सकें।


टिप्पणियाँ