दिल्ली हिंसा पर संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन,गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग
नई दिल्ली/ संसद का दूसरा बजट सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने दिल्ली हिंसा को लेकर दोनों सदनों में काफी हंगामा किया। संसद परिसर में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा। भारी हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं जेडीयू सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के 28 फरवरी के निधन को लेकर सांसदों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। यहां नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अगर सामान्य हालात बहाल करने में सरकार की रुचि होती तो हिंसा शुरु होने के बाद तीन दिन तक सरकार निष्क्रिय न रहती। आजाद के इस कथन का विरोध करते हुए नेता सदन थावर चंद गहलोत ने कहा कि सरकार की सक्रियता के कारण ही दिल्ली में कानून व्यवस्था की सामान्य स्थिति बहाल हुई है और अब सभी इलाकों में शांति है।कांग्रेस सांसद जिसमें राहुल गांधी, शशि थरूर और अधीर रंजन चैधरी शामिल हैं उन्होंने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया। सभी दिल्ली हिंसा को लेकर गृह मंत्री शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन सोमवार को लोकसभा सदस्य दिवंगत बैद्यनाथ प्रसाद महतो को श्रद्धांजलि देने के बाद निचले सदन की बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।लोकसभा की बैठक शुरू होते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन को बिहार के बाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र से जदयू सांसद महतो के निधन की जानकारी दी।सदन ने कुछ पल का मौन रखकर दिवंगत सदस्य को श्रद्धांजलि दी। महतो पंद्रहवीं लोकसभा में भी सदस्य रहे थे। वह तीन बार बिहार विधान परिषद के सदस्य और बिहार सरकार में मंत्री भी रहे। उनका निधन गत 28 फरवरी को 72 वर्ष की आयु में नई दिल्ली में हो गया। दिवंगत सदस्य को श्रद्धांजलि देने के बाद अध्यक्ष बिड़ला ने सदन की बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। दिल्ली हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस के संसद परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। टीएमसी सांसदों ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है और मुंह पर अंगुली रखे हुए हैं। इनका इशारा है कि कुछ मत देखो, कुछ मत बोलो। बजट सत्र के दूसरे चरण में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंचे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चैधरी का कहना है कि उनकी पार्टी दिल्ली हिंसा के मुद्दे को मजबूती से उठाएगी और पूछेगी की हिंसा क्यों हुई। सीपीआई के महासचिव डी राजा ने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली पुलिस की निष्क्रियता को लेकर शाह से जवाब मांगेगी, जो गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है। एनसीपी, सीपीएम, सीपीआई, राजद, डीएमके और आप जैसे दलों के नेता भी हिंसा को नियंत्रित करने में विफल रहने के लिए गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग करेंगे। दिल्ली में हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान, संजय सिंह और सुशील गुप्ता संसद परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा के सामने हाथ में तख्तियां लेकर भाजपा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ