दिल्ली- हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे राहुल गांधी


नई दिल्ली/दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों के हालात जानने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दौरा करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी के साथ पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चैधरी ने कहा कि राहुल गांधी के साथ एक प्रतिनिधि मंडल आज ही दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों के दौरे पर जाएगा। इससे पहले मंगलवार को संसद भवन जाते समय राहुल ने कहा था कि हम सदन में दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सरकार पर दबाव बना रहे हैं। बता दें कि दिल्ली हिंसा पर चर्चा को लेकर बुधवार को भी दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बाद लोकसभा 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। वहीं, राज्यसभा कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्ष हिंसा पर तत्काल चर्चा कराने की मांग कर रहा है। पर सरकार होली के बाद चर्चा कराने के लिए तैयार है। 


टिप्पणियाँ