दुःखद -नही रही  एल्बम ‘पुष्पा छोरी’ की अभिनेत्री रीना रावत

 




देहरादून/ उत्तराखंड की प्रसिद्ध अभिनेत्री रीना रावत अब हमारे बीच नही रही जिससे उत्तराखंड सिनेमा को बहुत बड़ा झटका लगा है। आपको बता दे कि रीना रावत पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहीं थी आज 12 मार्च को कम उम्र में ही रीना को दिल का दौरा पड़ने से दुनिया को और उत्तराखंड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया , जिससे उत्तराखंड सिनेमा से जुड़े सभी लोगों में शोक की लहर है। रीना लम्बे समय से उत्तराखण्ड की कई फिल्मो व एल्बमो में काम कर चुकी है ।गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ,गजेन्द्र राणा ,पन्नू गुसाई और कई बड़े बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं । रीना रावत ने गजेन्द्र राणा की प्रसिद्ध एल्बम पुष्पा छोरी, फ्योंली ज्वान ह्वेगी , भाग्यन बेटी ,आदि जैसी कई फिल्मों व एल्बमों में शानदार अभिनय किया था।


टिप्पणियाँ