दुनिया में कोरोना -अब तक 6,474 मौत, दक्षिण अफ्रीका ने राष्ट्रीय आपदा घोषित की



अन्तर्राष्ट्रीय समाचार/ अमेरिका की विमानन कंपनियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर उड़ानों की संख्या में बड़ी कटौती करने की घोषणा की है। कंपनियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा यूरोप के यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगाने के बाद यह निर्णय लिया है। विमानन कंपनी अमेरिकन एयरलाइंस ने कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की क्षमता में 75 प्रतिशत की कटौती करने वाले हैं। उसने कहा, ‘यह कटौती छह मई तक अमल में रहेगी। यह मांग में कमी तथा अमेरिकी सरकार द्वारा यात्रा पर लगाई गई रोक को लेकर है।कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर जरूरी दैनिक घरेलू सामान खरीदने के लिए मची होड़ के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जनता से अपील की है कि वह गैर-जरूरी तौर पर सामान एकत्र नहीं करें। उन्होंने कहा कि देश की आपूर्ति श्रृंखला दुनिया में सबसे मजबूत है और यहां दैनिक उपयोग के सामान की कोई कमी नहीं है। देश में मुख्यधारा की मीडिया के चैनलों और अखबारों में आईं वीडियो और तस्वीरों में किराना दुकानों की खाली अलमारियों को दिखाया गया है।चीन में विदेश से आने वाले लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। सोमवार को भी संक्रमण के ऐसे ही 12 नए मामले सामने आए। इस बीच, राजधानी ने संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय यात्रा करके आने वालों को पृथक रखे जाने संबंधी नियमों को कड़ा किया है। चीन की ओर से संक्रमण को मूलतः काबू किए जाने की घोषणा के बाद अब अधिकारी दूसरे देशों से आए संक्रमण के मामलों को लेकर चिंतित हैं।दक्षिण अफ्रीका ने कोरोना वायरस संकट को लेकर देश में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है। देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 61 पर पहुंच गई है। राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने रविवार को राष्ट्रीय टेलीविजन पर सीधे प्रसारण में यह घोषणा की। रामाफोसा ने कहा, हमने राष्ट्रीय कमान परिषद स्थापित करने का फैसला किया है और हम इस आपदा को दी जा सकने वाली प्रतिक्रियाओं के तमाम पहलुओं पर समन्वयन के लिए हफ्ते में तीन बार बैठक करेंगे।अमेरिकी सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से बचाने के लिए बनाए गए टीके का नैदानिक परीक्षण सोमवार से शुरू होने जा रहा है। अधिकारी ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताया कि परीक्षण के पहले प्रतिभागी को सोमवार को प्रायोगिक टीका दिया जाएगा। परीक्षण के बारे में सार्वजनिक तौर पर फिलहाल कोई घोषणा नहीं की गई है।कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनजर न्यूयॉर्क में सोमवार से सभी स्कूल बंद रहेंगे जिससे करीब 11 लाख बच्चों को घर बैठना पड़ेगा। शहर के मेयर बिल डी ब्लासियो ने घोषणा की कि कम से कम 20 अप्रैल तक स्कूल बंद रहेंगे और संभवतरू स्कूलों का यह वार्षिक सत्र पूरा होने तक भी वे बंद रह सकते हैं। इससे शहर के करीब 1,900 निजी स्कूल भी प्रभावित होंगे। शहर में रेस्तरां और बार बंद रहने की घोषणा भी की है जहां केवल सामान घर ले जाने की सुविधा जारी रहेगी। लोग बार या रेस्तरां में बैठ नहीं सकेंगे।कोरोना वायरस से स्पेन में हुई मौतों की संख्या बढ़ने के कारण वैश्विक स्तर पर इस विषाणु से संक्रमण के कारण हुई मौतों का आंकड़ा छह हजार के पार चला गया। अब तक 6,474 लोगों की मौत हो चुकी है। विभिन्न आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर एएफपी द्वारा की गई गणना से यह सूचना प्राप्त हुई।


टिप्पणियाँ